चुनावी हार के बाद हिंसा: 8 घरों में तोड़फोड़, 25 से ज्यादा लोगों पर हमला, मां ने बेटे-बहू को घर से निकाला: रायगढ़/जशपुर: त्रिस्तरीय पंचाय...
चुनावी हार के बाद हिंसा: 8 घरों में तोड़फोड़, 25 से ज्यादा लोगों पर हमला, मां ने बेटे-बहू को घर से निकाला:
रायगढ़/जशपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों में गुस्सा साफ दिख रहा है। रायगढ़ में सरपंच पद पर हार के बाद एक दबंग परिवार ने 8 घरों में तोड़फोड़ कर 25 से अधिक लोगों को लाठी-डंडों से पीट दिया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी तरह, जशपुर में भी चुनावी हार के बाद पारिवारिक विवाद गहरा गया। एक महिला ने गुस्से में आकर अपने ही बेटे और बहू को घर से निकाल दिया। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
चुनाव के बाद उपजे तनाव से कई गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने हालात को काबू में रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं